news

श्री चैती दुर्गा मंदिर में भोग का वितरण

रांची: आज श्री चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तालाब में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार भी भोग वितरण किया गया। मंदिर के पुजारी सुभाष मिश्रा के द्वारा भोग लगाया गया। मुख्य संरक्षक किशोर साहू के द्वारा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण मंदिर में भीड़ लगे भक्तों के बीच किया गया। इसमें खिचड़ी, अचार, चिप्स, हलवा आदि थे। श्री चैती दुर्गा मंदिर के मुख्य संरक्षक किशोर साहू के द्वारा भुताहा तालाब में 301 पैकेट दिया बाटा गया जिसमें 21 दिए, तेल, माचिस, अगरबत्ती एवं बत्ती दिए गए। और सभी के अपील किया गया कि 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव बनाएं और साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। रामजन्म भूमि को लेकर आयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर श्री चेती दुर्गा मंदिर में भी सुबह से मंदिर में पूजा-अर्चना किया जाएगा साथ ही शाम में सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जाएगा और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर में दीपोत्सव भी मनाया जाएगा और उसके बाद तत्परचायत भोग का वितरण किया जाएगा उसके बाद आतिशबाजी भी किया जाएगा। इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह, शंकर दुबे, संजय सिंह (लल्लू सिंह), मुकेश सिंह, सूरज गुप्ता, राहुल सिंह, नमन भारतीय, राहुल रजक, संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन), आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा, समीर नायक आदि उपस्थित थे। यह जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दी।