news

भारतीय एकता कमेटी द्वाराा कंबल वितरण

आज रविवार 14 जनवरी को सामाजिक संस्था भारतीय एकता कमेटी के तत्वावधान में मुख्य कार्यालय करबला टैंक रोड के पास जरूरतमंदों को संस्थापक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कंबल वितरण किया। इस वर्ष ठंड में चौथी बार भारतीय एकता कमेटी की तरफ से जरूरतमंद गरीबों के बीच में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर गुलाम मुस्तफा ने कहा के भारतीय एकता कमेटी को जो लोग भी शुभ कार्य में मदद करते हैं उसके लिए हम लोग कोई भी त्याग बलिदान देने के लिए हमेशा तैयार है। गुलाम मुस्तफा ने आगे कहा के जब तक शरीर में आत्मा है, जिसम मे रूह है, हमेशा नेक काम, शुभ कार्य गरीबों, बीमारों, जरूरतमंदों के लिए करते रहिए। कुछ भी साथ नहीं जाएगा, सब धन दौलत यही पड़ा रह जाएगा, जो आप अच्छा काम, शुभ कार्य करेंगे, वही आपके साथ जाएगा और याद रखिएगा हर इंसान, चाहे वह किसी भी धर्म समुदाय का हो, जो भी इस दुनिया में आया है, उसको एक-एक काम जो किए गए हैं, उसका हिसाब देना पड़ेगा। मैं फिर अपील सभी से करता हूं के गरीबों, बीमारों के लिए नेक काम करते रहे, आगे और इंतजाम हो जाएगा, तो कंबल और भी बांटा जाएगा। आज के शुभ कार्य में पत्रकार बुलंद अख्तर जी, सचिव रामेश्वर राम, मोहम्मद निसार अंकल, मोहम्मद अशरफ हवारी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सितारे, मनोज राम, अधिवक्ता मोहम्मद इरफान, मोहम्मद यूनुस, अब्दुल समद, और कई गणमानिय लोग उपस्थित थे।