रेड सी इंटरनेशनल स्कूल आजाद बस्ती रांची में साइंस आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रदर्शनी में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए जिसमें एक तरफ प्री नर्सरी से प्रेप तक के बच्चो ने आर्ट एंड क्राफ्ट में माचिस की तीलियों से कप एंड सौसर, पेपर हाउस तथा कैंडल स्टैंड बनाया, नर्सरी के बच्चो ने डोर हैंगिंग, विलेज हट, मिनी बीच प्रेप के बच्चो ने डोर मैट, विलेज हट तथा कार्डबोर्ड बास्केट बनाया। इस प्रकार इन मॉडल्स को बनवाकर बच्चो को यह सिखाया गया की किस प्रकार वेस्ट मैटेरियल का प्रयोग अपने जीवन में कर सकते हैं तथा उनसे नई-नई वस्तुएं बना सकते हैं। दूसरी तरफ कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने साइंस के अलग-अलग टॉपिक पर मॉडल बनाए जिसमें वर्किंग मॉडल्स भी थे जो की एनवायरमेंट पॉल्यूशन एंड प्रिवेंशन, इलेक्ट्रिक सर्किट, फिजिकल एंड केमिकल चेंजेज, ह्यूमन फिजियोलॉजी जैसे मॉडल थे। कक्षा 6 के छात्रों ने चंद्रयान के मॉडल को भी प्रदर्शित करके उसके विषय में संपूर्ण जानकारी दी। जिसमें मुख्य रूप से जिक्र, दिलशान, अजमत, अरफा, अस्फा, अफिया, सारा, फाज, अकीबूल, असद, आदि शामिल थे। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनी सितारा केरकेट्टा ने कहा है कि इस प्रकार के प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चे यह समझ सकें कि यदि प्रदूषण बढ़ रहा है तो उसकी रोकथाम कैसे की जा सकती है या जिस बिजली का हम प्रयोग कर रहे हैं वह कैसे बनती है, और बच्चों को इसी प्रकार विज्ञान जगत से जोड़ने का प्रयास इस प्रदर्शनी द्वारा किया जाता है। इस प्रदर्शनी को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. एम एन जुबैरी का योगदान रहा तथा विद्यालय के शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं भी मुख्य रूप से शामिल रहे जिसमें तमन्ना, सना, सादिया, साइमा, चंदा, सदफ, खुशनुमा, नाज, अतीका, जहनी, सुचिता, कुलसुम, शजरा, किरन और शाहमा सर शामिल थे।