news

राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की तैयारी बैठक संम्पन्न : अध्यक्ष ने कहा, सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है

करमटोली स्थित धुमकुड़िया में राष्ट्रीय जतरा महोत्स समिति की बैठक की गई जिसमें आदिवासी महासभा के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री देव कुमार धान का पूर्ण समर्थन राष्ट्रीय जतरा महोत्सव को दिया गया। जिसका अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अंतू तिर्की ने किया संचालन कोषाध्यक्ष सुरज टोप्पो ने किया। राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के अध्यक्ष अंतू तिर्की ने कहा की राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की तैयारी को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है चारों जोन में लोगों को बाँट दिया गया है। राष्ट्रीय जतरा को लेकर समिति के पद्वाधिकारी बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच जाकर जतरा से संम्बधित बातों से रूबरू कर रहे है और लोगों में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल दिख रहा है। राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन मुण्डा ने कहा की राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति के लोग लगातार बैठक कर रूप रेखा तैयार कर रहे है जतरा में किसी प्रकार का त्रुटी ना हो उसका खासा ध्यान रखा जा रहा है। मौके पर राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के संरक्षक संजय तिर्की कार्यकारी अध्यक्ष अभय भूटकुवर, रवि मुण्डा, निरंजना हेरेंज सचिव डब्लू मुण्डा कोषाध्यक्ष मोहन तिर्की, विक्की करमाली मिडिया प्रभारी निरंजन भारती, सलाहकार राज उराँव मानसिन मुण्डा, रिक्की नायक, माला कुजूर, विनय नायक, राधा हेमरोम, डॉ० हेमलाल मेहता, किस्टो कुजूर, मुन्ना टोप्पो, दीपक मुण्डा, पवन कुमार महतो सदस्यगण मौजूद थे।