राँची:स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार की मेजबानी में रांची में 17 जनवरी से 19 फरवरी तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के अंर्तगत फुटबॉल खेल की तैयारी पूरी कर ली गई । प्रतियोगिता के पूर्व खेल गांव में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने कहा कि रांची में होने वाले 6 खेलों में से 17 जनवरी से फ़ुटबॉल अंडर 14 बालक एवं बालिका फ़ुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होगी जिसमें भाग लेने के लिए देश भर से 620 बालक एवं 500 बालिका खिलाड़ी पहुच चुके है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए झारखंड फ़ुटबॉल संघ एवं झारखंड ओलम्पिक संघ से 117 तकनीकी पदाधिकारी भी खेल गांव पहुंच चुके है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सभी टीमो को उनके झारखंड आगमन पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और उनके खेल गाँव पहुचने पर पंजीयन उपरांत वेलकम किट बैग दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग के 200 से अधिक शारिरिक शिक्षा शिक्षक एवं 50 से अधिक पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि फुटबॉल के अलावे राँची में कबड्डी,वुशु, खोखो,सायकलिंग और स्केटिंग की प्रतियोगिता होंगी जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयोजन सचिव धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक संघ के शिवेंदु दुबे, झारखंड फ़ुटबॉल संघ के तकनीकी निदेशक नवीन सुंडी, एस जी एफ आई के प्रतिनिधि श्रीमति कनक चक्रधर मौजूद थे।प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के मैच विकास विद्यालय में एवं बालक वर्ग के मैच खेल गांव प्रैक्टिस ग्राउंड, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी जयपाल सिंह स्टेडियम कचहरी एवं मंदिर मैदान मोरहाबादी में मैच खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कल अपराह्न 3 बजे माननीय खेल मंत्री से हफीजुल हसन अंसारी के द्वारा बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर झारखंड के पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे