news

जग्गू ने निरामया अस्पताल को दी जीवन रक्षक दवाइयां : कहा बची हुए दवाइयां को फेके नहीं, पास के अस्पतालों में भेंट कर दे

आज दिनांक 16 जनवरी को दिन मंगलवार को झारखंड के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह जग्गू ने अपने मित्र सपन कुमार गर्ग के साथ कोकर स्थित निरामया अस्पताल में ढेर सारी जीवन रक्षक और अन्य उपयोगी दवाइयां  अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी श्री एस के चौधरी को भेंट की यह दवाइयां उन निर्धन लोगों के लिए है जो कि उस अस्पताल में अपना इलाज के लिए आते हैं यह लोग जानते है कि उसे अस्पताल में अधिकतर निधन लोग अपना इलाज करते हैं  यह विजिट है कि निरामया अस्पताल में बीच-बीच में जग्गू जी अपने मित्रों पास पड़ोस से दवाइयां इकट्ठा कर वहां देते हैं .जग्गू जी के 91 वर्षीय पिताश्री रामकरण सिंह ने अपनी ओर से विशेष रूप से वहां के निधन रोगियों के लिए एक बैक रेस्ट दवाइयां के साथ भिजवाए  जगदीश सिंह जग्गू ने अपने संदेश में अपने मित्रों युवा साथियों एवं जागरूक नागरिकों से आह्वान किया है कि अपने पास बची हुए दवाइयां को  फेके नहीं वह निर्धन लोगों के जरूरतमंद लोगों के काम आ सकती है अपने पास के अस्पतालों में जाकर उन्हें कृपया भेंट कर दे