रांची विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योग के अन्तर्गत 15 दिवसीय निःशुल्क योग ध्यान कार्यशाला का समापन हुआ|इस कार्यशाला का शुभारम्भ 6 जनवरी को हुआ था जिसका उद्देश्य "करे योग, रहो निरोग" था| स्कूल औफ योग की निदेशक डा० मधुलिका वमी ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत अभिनन्दन किया, CVS डा० मुकुन्द चन्द्र मेहता ने विभाग द्वारा किए गए इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए योग के अपने अनुभव को साझा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डा० चन्द्र‌कान्त शुक्ल ने योग दर्शन पर प्रकाश डालते हुए समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति हेतु इसकी महत्ता को समझाया। कार्यशाला में डाठ मीना शुक्ल (अतिथि) उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगन, स्टॉक, सभी प्रतिभागियों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही| समापन प्रमाणपत्र व योग साहित्य वितान, पौधारोपण के साथ हुआ|