नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से प्रदान कार्यक्रम के तहत पाचवे दिन कश्मीर के छः जिले से 122 युवाओं ने पतरातू रिसोर्ट में क्रूज का भरपूर आनंद लिया। उसके बाद आई एच एम में आई एच एम के प्राचार्य एवम उनके टीम के द्वारा अतिथियों एवम कश्मीरी युवाओं का पुष्प एवम गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । एवम खान पान के बारे में पूरी जानकारी दी एवं मेहमान-नवाजी के बारे में भी बताया एवम उनसे कश्मीरी खानपान तरीके को भी जाना।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एन वाई के एस ओम प्रकाश कुशवाहा, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह, वाई बी एन के डीन डॉ अंजनी कुमार सिंह, डॉ शमीकेश रॉय, कॉर्डिनेट कौशल किशोर, डॉ ब्रजेश कुमार ,विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ,एन वाई के से गौरव चुघ ,याई बी एन से डॉ संजय कुमार, डॉ आर एन बिरंचि आदि लोग उपस्थित थे।
अंत मे कश्मीरी युवाओं ने भी अपनी कश्मीरी संस्कृति को दर्शाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने लिए उपनिदेश ने प्रचार्य डॉ भूपेश कुमार एवम उनके पूरी टीम को धन्यबाद दिया।
साथ ही साथ रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।