पूर्व छात्र नेता और समाजसेवी अशोक कुमार सिन्हा उर्फ़ प्रेसिडेंट का दिल्ली में निधन
राजधानी रांची के समाजसेवियों में शोक की लहर
रांची 18 दिसम्बर. पूर्व छात्र नेता, समाजसेवी और अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों से जुड़े अशोक कुमार सिन्हा उर्फ़ प्रेसिडेंट का इलाज के क्रम में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीने से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. शुरुआत में रांची के सदर अस्पताल एवं रिम्स में चिकित्सा के दौरान उनकी गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें दिल्ली स्थित एम्स ले जाने की सलाह दी थी और उन्हें जनसहयोग से दिल्ली भेजा गया था.
श्री सिन्हा, डाल्टनगंज के जीएलए कॉलेज में दो बार छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गये थे. उन्होंने डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. अलग झारखण्ड राज्य के गठन सम्बंधित आंदोलन में श्री सिन्हा ने बहुत सक्रिय भूमिका निभाई थी. वे लम्बे समय से रांची में रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं.
श्री सिन्हा के निधन पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है. श्री सिन्हा के निधन पर अनुज तिवारी, अरविन्द पाठक, डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, राजीव रंजन मिश्रा, प्रो.अरुण सिंह,मौलेश सिंह, अशोक पुरोहित, अभिषेक कुमार मिंकु, बिनय दूबे, मुजीब कुरैशी, विजय दत्त पिंटू, सूरज सिन्हा, बाबा संजय रत्नम, विजय गुप्ता सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.