वैश्य मोर्चा का विधानसभा के समक्ष 'त्राहिमाम धरना-प्रदर्शन'
27% आरक्षण पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है
30 जनवरी से करेंगे भूख हड़ताल : महेश्वर साहु
रांची। सोमवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण देने, जाति आधारित जनगणना कराने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यवसायियों के 10 लाख रु. तक की ऋण माफी, वैश्यों की जमीन लूट, भदानीनगर पुलिस का अत्याचार, हत्या, रंगदारी के खिलाफ विधानसभा भवन (कुट्टे ग्राम मैदान) के समक्ष 'त्राहिमाम धरना-प्रदर्शन' का आयोजन किया गया. इस धरना में विभिन्न जिलों से आये वैश्य मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद ने किया.
धरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों के साथ धोखा किया जा रहा है. हमारी नौकरियों को किसी और को दिया जा रहा है. ओबीसी के छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. सरकार को समझना चाहिए कि ओबीसी को 27% आरक्षण से वंचित करना डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की अवहेलना है. जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं मिल जाता है, वैश्य मोर्चा लड़ाई जारी रखेगी. 30 जनवरी से रामगढ़ की क्रांतिकारी धरती पर 72 का भूख हड़ताल शुरू किया जायेगा.
झारखंड आंदोलनकारी रेखा मंडल ने कहा कि वैश्य मोर्चा झारखंड के वैश्य एवं पिछड़ों की लड़ाई लड़ रही है. हम लोग इनके साथ खड़े हैं.
कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु ने कहा कि हम लोग वैश्य एवं पिछड़ों को लाभ दिलाने के लिए अलग राज्य की लड़ाई लड़े थे, लेकिन हमारा ही हक अधिकार छीना जा रहा है. इसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
महाधरना के अंत में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मांग की गई कि चालू विधानसभा के सत्र में ही ओबीसी को 27% आरक्षण, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की जमीन लूट पर रोक, भदानीनगर थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, संजीव चौधरी, हरेलाल मंडल, रामसेवक प्रसाद, डॉ. माधवचंद्र मंडल, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सहदेव चौधरी, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद, कपिल प्रसाद साहु, दिनेश्वर मंडल, नंदलाल साहु, हरिनाथ साहु, संगठन महासचिव कृष्णा प्रसाद साहु, रोहित शारदा, केंद्रीय सचिव रामाशंकर राजन, ध्रुव साह, संगठन सचिव रामेश्वर मंडल, लगनू साहु, अन