JPSC द्वारा आरक्षण छीना गया तथा उम्र सीमा में छूट नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन - JSSU
आज दिनांक 15/12/23 दिन सोमवार को जेपीएससी के अभ्यार्थी जेपीएससी कार्यालय सर्कुलर रोड के समक्ष झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जुटा।
मौके पर अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी नियमावली का कैबिनेट से मंजूरी मिल गया है, जिसमें खबर के अनुसार जेपीएससी पीटी परीक्षा में आरक्षित वर्ग में दावा करने वाले छात्रों को अनारक्षित वर्ग में मौका नहीं देने का खबर आ रहा है , तथा उम्र सीमा विज्ञापन वर्ष को माना गया है जबकि पिछला सातवीं जेपीएससी में उम्र सीमा 2017 था, अगर जेपीएससी गजट और विज्ञापन नोटिफिकेशन में अधिकतम उम्र सीमा कट ऑफ डेट 2018 नहीं दिया गया तथा जेपीएससी के सभी स्तर के परीक्षा में आरक्षण नहीं दिया गया तो होगा उग्र आंदोलन।
मौके पर जेपीएससी अभ्यार्थी मोहन कुमार, चंदन रजक, परशुराम मानकी, मुकेश कुम्हार, सरोज खसका, लक्की रामू राज, रूपेश , आरीफ अंसारी, दिनेश टुडू, महेश हांसदा, रविन्द्र के अलावा अन्य सैकड़ो अभ्यार्थी शामिल हुए।