रांची: झारखंड राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत द्वारा चौकीदारों की 6 सूत्री मांगों को ले राजभवन के पास रांची में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 27वें दिन और क्रमबद्ध अनशन का 14 वा दिन दिन जारी है। क्रमबद्ध अनशन 6 दिसंबर को 10:20 राज्य अध्यक्ष कृष्णदयाल सिंह द्वारा क्रमबद्ध अनशन शुरू किया गया था। मंगलवार को 24 घंटा होने के बाद 10:20 बजे दिलीप उरांव को सगीर अंसारी झारखंड कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष धरना स्थल पर आए चौकीदार वफादार पंचायत के मांगों को समर्थन किया और सरकार से बात करने की बात कही वही 24 घंटा होने पर दिलीप उरांव को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।और 24 घण्टे के लिए अनशन पर सद्दाम अंसारी गिरिडीह जिला के देवरी थाना के आश्रित चौकीदार बैठ गए जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने की अपनी 6 सूत्री मांगों में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने हेतु सभी उपायुक्तों को आदेश देना और सेवा विमुक्त और सेवानिवृत्ति चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन रद्द करने और विज्ञापन निकालने पर रोक लगाने 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार- दफदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश सभी ऊपायुक्तो को देना चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर नियुक्ति करने पर रोक लगाना झारखंड चौकीदार स्वर्ग नियमावली 2015 के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर बीट सृजित करना सेवा विमुक्त सभी चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्ति चौकीदार दफादार के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16(4) की भावना के आलोक में तत्काल अध्यादेश जारी करना वर्दी भत्ता प्रति वर्ष ₹10000 देना चौकीदार दफादार को भी 13 माह का वेतन देना स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति का लाभ देना 31/ 12/ 1989 को सेवानिवृत्ति चौकीदार दफादार के आश्रित की नियुक्ति झारखंड कैबिनेट द्वारा पारित संकल्प के आलोक में करना, अनुकंपा के आधार पर आश्रितों में पोता नाती को जोड़ना और बाल पुलिस की तरह ही बाल चौकीदार की नियुक्ति करना प्रमुख है।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार और सेवा बिमुक्त चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन तत्काल रद्द किया जाए श्री सिंह ने कहा कि झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 की कंडिका 2(9) के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर नया विट सृजित कर नए विटो पर विज्ञापन निकाला जा सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि यदि चौकीदार दफादार के प