पुरुष वर्ग में रांची और रामगढ़ अगले चक्र में : वहीं महिला वर्ग में रांची विजेता ने पलामू विजेता को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
पर्यटन ,कला ,संस्कृति ,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के तत्वाधान में आयोजित जोनल स्तरीय तीन दिवसीय पुरुष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी एवं मन्दिर मैदान मोरहाबादी में खेला गया ।
दूसरे दिन का मैच के शुरुआत में जिला खेल पदाधिकारी, रांची सह आयोजन सचिव शिवेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जबकि प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक अजय झा एवं फुटबॉल प्रशिक्षक शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से किया ।
दूसरे दिन के सभी मैचों का परिणाम इस प्रकार है:-
महिला वर्ग में रांची जिला उपविजेता टीम ने पलामू जिला उपविजेता टीम को आसानी पूर्वक 9-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
एक अन्य मैच में रांची विजेता टीम ने पलामू विजेता टीम को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरूष वर्ग के पहला क्वार्टर फाइनल में गढ़वा विजेता टीम ने रामगढ़ विजेता टीम को 04-02 गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लोहरदगा विजेता ने रांची उपविजेता को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
महिला वर्ग के पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रामगढ़ विजेता टीम ने गढ़वा विजेता टीम को 3-0 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
महिला वर्ग के दूसरे क्वार्टर फाइनल रांची उपविजेता टीम ने लातेहार उपविजेता टीम को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशाखा पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान,फुटबॉल प्रशिक्षक गोपाल तिर्की ,अनमोल तिर्की, हसन अंसारी ,कालीचरण महतो ,अख्तर हुसैन , सुनील महली , कर्म सिंह मुंडा, बिरसी मुंडू ,मुकेश कुमार, हंसराज , प्रेमचंद पूर्ति एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पुरुष वर्ग के मैच में रांची ने पलामू को 2-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।एक अन्य मैच में रामगढ़ विजेता टीम ने पलामू उप विजेता टीम को 4-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया ।
वहीं महिला वर्ग में रांची विजेता ने पलामू विजेता को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन का मैच कल प्रातः 8:00 बजे से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी एवं मन्दिर मैदान मोरहाबादी में खेला जाएगा। इस जोनल प्रतियोगिता में 10 पुरुष एवं 10 महिला टीम में भाग ले रही है ।जिसमें मुख्य रूप से रांची पलामू ,