बी एस कॉलेज में रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, विवि के कुलपति ने किया
उ‌द्घाटन
पाँच दिन चलेगी कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता,
विवि स्तर पर चुने जाएंगे खिलाड़ी
उदघाटन मैच में बी एस कॉलेज लोहरदगा ने योगदा सत्संग कॉलेज को किया पराजित, दूसरे मैच में डोरंडा कॉलेज ने संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज को हराया
लोहरदगा, 19 दिसंबर
रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज बी एस कॉलेज लोहरदगा में शुभारंभ हुआ। विवि के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा ने बी एस कॉलेज स्टेडियम में ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
मैच से पहले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रांची विवि के कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य और खास कर रांची विवि के छात्र खेल प्रतिभा के स्वाभाविक रूप से धनी हैं। उन्होने कहा कि रांची विवि प्रशासन खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर प्रकार से कृतसंकल्प है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बी एस कॉलेज लोहरदगा और योगदा सत्संग कॉलेज के बीच खेला गया जिस में टॉस जीत कर योगदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जवाब में बी एस कॉलेज लोहरदगा ने 10.5 ओवर में ही 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। बी एस कॉलेज लोहरदगा के गेंदबाज सुमित ने 5 विकेट लिए, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज रांची और डोरंडा कॉलेज रांची के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज ने 128 रन बनाए। जवाब में डोरंडा कॉलेज ने 17.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 129 रन बना कर मैच जीत लिया। डोरंडा कॉलेज के खिलाड़ी आशीष होरो को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उल्लेखनीय है कि रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पाँच दिनों तक बी एस कॉलेज में होना है। 23 दिसंबर को इस प्रतियोगता का फाइनल खेला जाएगा। इन मैचों के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रांची विवि की टीम के लिए चयनित किया जाएगा।
आज के मैचों के दौरान रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, बी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेपी गुप्ता, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नईम खान, डॉ नीता सहाय, डॉ शशि कुमार गुप्ता, खेल प्रभारी वसुदेव हस्सा और आनंद मांझी समेत बी एस कॉलेज के समस्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल रहे।