news

मडवे के लड्डू की भेट पाकर खुश हुए कश्मीर के छः जिले से आये 122 युवा

कश्मीर से आये छः जिले से 122 युवाओं ने झारखंड में राजभवन का भ्रमण किया एवम महामहिम से सभी ने मुलाकात की, विधानसभा अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात की,खेल मंत्री से सौजन्य मुलाकात की, एवं जे एस सी ए स्टेडियम ,फुटबॉल स्टेडियम,पतरातू रिसोर्ट व डैम कक भ्रमण किया।

 राँची विश्वविद्यालय के टी आर एल विभाग में झारखंड के वीरो पर आधारित नाट्य मच व झारखंड की नृत्य को भी देखा एवम अन्य अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला साथ ही कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी किया।

यह कार्यक्रम का समापन सत्र वाई बी एन विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ था। जिसमे मुख्य अतिथि झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो(डॉ) टी एन साहू, विशिष्ट अतिथि वाई बी एन विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर रामजी यादव,राज्य निदेशक हनी सिन्हा,एन एस एस राज्य पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल , एन वाई के गौरव चुघ एवम अन्य लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक एस पी सिंह ने किया।

राँची विश्वविद्यालय के सौजन्य से सभी युवाओं को कंबल, वाई बी एन विश्वविद्यालय के तरफ से सभी युवाओं को टी शर्ट एवम नेहरू युवा केन्द्र के तरफ बैग एवम आई एच एम निर्मित मडवे के लड्डू भेट किया गया जिसे कश्मीरी युवाओं काफी सराहा।

धन्यबाद यापन कौशल किशोर ने किया।

कश्मीरी युवाओं के झारखंड के मेहमान नवाजी के लिए अपना उदगार व्यक्त किये।

अंत मे मुख्य अतिथि ने सभी युवाओं को पंच प्रण का शपथ दिलाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने एन वाई के एस स्वमसेवी नागेश्वर, समी हैदर,मनोज ,विकाश, विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन के रजनीश रंजन,दिल्लू, शुभम मंत्री,एन एस एस के स्वमसेवी दिवाकर, हृषिकेश, दीपक एवम वाई बी एन विश्वविद्यालय के स्वमसेवी आदि लोगो का सहयोग रहा।