मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने फिरायालाल के पास रैन बसेरों के बीच चाय बिस्किट का वितरण किया । यह कार्य कल रात 8 बजे किया गया । बढ़ती ठंड को देखते हुए शाखा ने अलाव की भी वेवस्था की , जिस से वहाँ के लोगो को ठंड से काफ़ी राहत मिली । इसकेअलावा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच वोटर आईडी कार्ड जागरूकता अभियान के तहत रिंग रोड के पास नामकुम प्रखण्ड के सोदाग पंचायत भवन प्रांगण में 18 वर्ष के हो रहे युवा को अपना वोटर कार्ड बनवाना एवं मतदान अधिकार प्राप्त करने की जानकारी देते हुए जागरूक अभियान चलाया गया, साथ ही उन सभी युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई l
शाखा के पास खबर आई थी , कुछ जरूरतमंदों को कड़कती ठंड में कंबल की आवश्यकता है l सोदाग गांव में बहुत से बड़े- बुजुर्ग ऐसे हैं जिनके पास पर्याप्त मात्रा में ओढ़ने के लिए गर्म कपड़ों का भाव है l जिसके तहत उन जरूरतमंदों के बीच 70 कंबल वितरण किया गया।
मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला , सचिव सपना सिंघानिया , उपाध्यक्ष विनीता सिंघानिया, शुभा अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थी ।