मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में "युवा महोत्सव - 2023"(इंद्रधनुष) का आज दूसरे दिन में मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक-नृत्य, क्लासिकल नृत्य एवं संगीत(वाद्य, भारतीय एवं पश्चिमी) प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया गया । प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार के साथ कार्यक्रम समन्वयक प्रो. महामनी कुमारी, डी.एस.डब्ल्यू. डॉ. तरुण चक्रवर्ती, प्रो. इंचार्ज डॉ. आर. आर. शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. वैधनाथ कुमार, उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, डॉ. कुमार ए.एन. शाहदेव इत्यादि की गरिमामई उपस्थिति रही । आज लोक-नृत्य एवं क्लासिकल नृत्य में राजस्थानी, नागपुरी, संथाली, कुरुख, मराठी, मुंडारी, गुजराती एवं भारत-नाट्यम इत्यादि की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं दी गई । इस प्रतिस्पर्धा के समन्वयक डॉ. अंजू पुष्पा बा थीं । निर्णायक मंडली में डॉ. बहालेन होरो, प्रो. सुमंती तिर्की, डॉ. आफताब जमील, डॉ. अवध बिहारी महतो, डॉ. ज्योति किंडो, प्रो. अर्चना शेफाली, प्रो. अलीशा ममता तिरु, डॉ. अनुपमा मिश्रा आदि की देखरेख में प्रतियोगिता संपन्न हुआ। संगीत (वाद्य, भारतीय एवं पाश्चात्य) के प्रतिस्पर्द्धाओं के कोऑर्डिनेटर डॉ. सुनीति नायक एवं निर्णायक मंडली में डॉ. खातिर हेमरोम, डॉ. शशि शेखर दास, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जयप्रकाश रजक के देखरेख में निर्णय लिए गए । इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा क्लासिकल सोलो, क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल सोलो, समूह गान(भारतीय), वेस्टर्न वोकल, ग्रुप सांग वेस्टर्न आदि में भाग लिया गया । आज के कार्यक्रम का मंच संचालन प्रथम सत्र में डॉ. शाहीन रजिया एवं डॉ. अशोक कुमार महतो और द्वितीय सत्र में डॉ. आभा कुमारी एवं डॉ. अवध बिहारी महतो द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शाहीन प्रवीण, डॉ. एवं मेजर माहेश्वर सारंगी, प्रो. रोनाल्ड पंकज खलखो, डॉ. संतोष रजवार, डॉ. तमन्ना सिंह, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. रंजू लाल, डॉ. शिवनंदन राम, श्री अनुभव चक्रवर्ती, प्रो. राहुल कुमार इत्यादि शिक्षको के साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. समीर निरंजन, श्री ललित उरांव, श्री अनिल कुमार साहू, देवेश कुमार, बिरसा टोप्पो, इकबाल, अभय, कमलेश,प्रमोद माली,कृपाशंकर दुबे, विवेक, संतोष आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
आज दिनांक :- 22/12/2023 को समापन समारोह प्रातः 11:30 बजे आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कृत किया जाएगा । सबसे अच्छे तीन प्रतिभागियों को अंतिम प्रस्तुति देने का अवसर दिया जाएगा ।