बी एस कॉलेज स्टेडियम में कल होगा रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल, विवि के गणमान्य अधिकारी रहेंगे उपस्थित
लोहरदगा, 22 दिसंबर
आज बी एस कॉलेज में रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुक़ाबले सम्पन्न हुए। सेमीफाइनल के दो मैचों में बी एस कॉलेज और एसएस मेमोरियल कॉलेज ने अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल के लिए प्रवेश किया। कल बी एस कॉलेज स्टेडियम में दोनों टीमें ख़िताबी ट्रॉफी के लिए आमने सामने होंगी।
सेमीफाइनल के पहले मैच में गोस्सनर कॉलेज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी एस कॉलेज लोहरदगा के खिलाफ 33.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 136 रन बनाए। गोस्सनर कॉलेज के प्रभात ने सबसे अधिक 26 रन बनाए जबकि बी एस कॉलेज के प्रेम, सुमित और राहुल ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में बी एस कॉलेज ने 22.2 ओवर में 3 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया। बी एस कॉलेज के सुमित नाबाद 54 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे, जबकि गोस्सनर कॉलेज के उत्कर्ष ने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। बी एस कॉलेज के सुमित को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सेमीफाइनल के दूसरे मैच में मारवाड़ी कॉलेज ने टॉस जीत कर एसएस मेमोरियल कॉलेज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। एसएस मेमोरियल कॉलेज ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन बनाए, जिसमें सुशांत सिंह ने 80 और मनीष उरांव ने 52 रनों का योगदान दिया। मारवाड़ी कॉलेज के गेंदबाजों मनीष, सर्वेश और अंशु ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खो कर 252 रन बनाए। मारवाड़ी कॉलेज के बल्लेबाज प्रशांत कुमार नाबाद 101 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे, जबकि एसएस मेमोरियल के गेंदबाज संदीप और विक्की ने 3-3 विकेट लिए। एसएस मेमोरियल के सुशांत सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमें बी एस कॉलेज और एसएस मेमोरियल कॉलेज कल फाइनल मुक़ाबले के लिए आपस में भिड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि रांची विवि कॉलेज स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहली बार बी एस कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया है। इसको लेकर कॉलेज के सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों सहित कॉलेज के सभी विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है।
आज के मैचों के दौरान बी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसकेपी गुप्ता, रांची विवि के कोच व चयनकर्ता चंचल भट्टाचार्य, बी एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ लोहरा उरांव, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नईम खान, डॉ नीता सहाय, डॉ शशि कुमार गुप्ता, खेल प्रभारी वसुदेव हस्सा और आनंद मांझी समेत बी एस कॉलेज के समस्त शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल रहे।