news

युवा महोत्सव -2023, "इंद्रधनुष" के समापन मे पुरुस्कृत हुए विजेता

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के विवेकानंद प्रेक्षागृह में समापन समारोह का आयोजन किया गया । 

विगत दो दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं से चुने गए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों के अंतर्गत दुर्गा वंदना, सरस्वती वंदना, सामूहिक गीत, फ्यूजन, गीत की सुंदर प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई । अंत में नागपुरी एवं मुंडारी सामूहिक नृत्य ने सभी को झूमने पर बाध्य कर दिया  ।

 अपने संबोधन में प्राचार्य, डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को मंच प्रदान करता है , जिसके माध्यम से युवा अपना चारित्रिक तथा सर्वांगीण विकास को प्राप्त करते हैं  । यह महोत्सव छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक होता है ।  इस युवा महोत्स्व में जो छात्र-छात्राओं चुने जाएंगे उन्हें रांची विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा प्राप्ति के उपरांत कभी-कभी निराशा एवं हताशा का सामना करना पड़ता है, आपको चाहिए कि अपने गुरुजनों तथा माता-पिता एवं परिवारजनों के सहयोग से इस अवस्था से निकलें एवं संघर्ष तथा धैर्य के साथ सफलता को प्राप्त करते हुए विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें ।

प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं  को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरुस्कृत किया गया ।

आज के समापन कार्यक्रम के मंच का संचालन डॉ. बहालेन होरो एवं श्रीमती शाहीन रजिया द्वारा किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन इस तीन दिवसीय समारोह "इंद्रधनुष" के समन्यवक प्रो. महामनी कुमारी के द्वारा किया गया । उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर 75 वर्ष का अमृतकाल जिसे विकसित भारत@2047 का अनुशरण करते हुए मारवाड़ी महाविद्यालय, परिवार ने इस महती कार्यक्रम युवा महोत्सव-2023,"इंद्रधनुष" के माध्यम से श्री गणेश कर दिया है । इसे अविरल रखते हुए निर्बाध रूप से हम अगले 25 वर्षो तक पूरे उत्साह के साथ छात्र-छात्राओं  को भारत के सफल एवं सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करेंगे । इसके लिए मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करेगा । सभी को हमारे टीम की ओर से सहृदय धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

आज के विजेताओं में लोक नृत्य में प्रथम - कनुप्रिया(राजस्थानी) एवं कुडुख ग्रुप "अ",  द्वितीय - ईशा उरांव एवं ग्रुप एवं कुडुख "ब", तृतीय - मनिता ग्रुप एवं मुंडारी नृत्य ।

माइम में प्रथम -: एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. ग्रुप, द्वितीय - फैशन डिजाइनिंग ग्रुप, तृतीय - विशाल कुमार ।

वन एक्ट प्ले में -:प्रथम - अंकिता कुमारी एवं टीम, द्वितीय - तोशीफ कुमारी ।

पोस्टर मेकि