धनबाद में "आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम : हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कर रही काम : मुख्यमंत्री
◆ मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड में आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम में हुए सम्मिलित, समाहरणालय का नया भवन धनबाद वासियों को किया समर्पित।
======================
◆ मुख्यमंत्री ने 531 करोड़ 7 लाख 35 हज़ार 565 रुपए की 206 योजनाओं का दिया तोहफा, 3 लाख 76 हज़ार 497 लाभुकों के बीच 418 करोड 21 लाख 55 हज़ार 242 रुपए की बांटी परिसंपत्ति
======================
◆ मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड को इतना ताकतवर राज्य बनाएंगे कि यह अपने बलबूते विकास का रास्ता तय करेगा
======================
◆ मुख्यमंत्री बोले- हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कर रही काम
======================
● यह सरकार आदिवासी-मूलवासी और झारखंड वासियों की सरकार है
● राज्य के हर नौजवान के भविष्य को संवारने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
● लोगों को पूरे मान-सम्मान के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचकर दे रहे हक -अधिकार
● समाज के हर वर्ग और तबके को बना रहे मजबूत और सशक्त
● युवाओं को अब प्रखंड स्तर पर कौशल विकास का मिल रहा प्रशिक्षण
* श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड
यह आदिवासियों-मूलवासियों और झारखंड वासियों की सरकार है । यह सरकार रांची- दिल्ली से नहीं बल्कि गांव-देहात और मोहल्ला -टोला से चल रही है। हर व्यक्ति के दरवाजे तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने का महाअभियान चल रहा है। लोगों को पूरे मान- सम्मान के साथ उनका हक- अधिकार दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड स्थित मोदीटोला ग्राम में आयोजित "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार " कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज कोई भी ऐसा घर नहीं होगा, जहां सरकार की कोई न कोई योजनाएं नहीं पहुंची हो। हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है।
* हर वर्ष चलेगा यह अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम पहली बार वर्ष 2021 में आयोजित हुआ था। इस दौरान लगभग 30 लाख आवेदन मिले थे। वहीं, 2022 में आयोजित दूसरी बार के इस कार्यक्रम में लगभग 50 लाख लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन शिविरों में दिया था। तीसरी बार यह कार्यक्रम इस वर्ष 24 नवंबर से चल रहा है। इन शिविरों में जिस तरह लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे साफ जाहिर होता है कि लोगों को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उन्