news

जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का वार्षिक महा खेल उत्सव 'परवाज़ - 2023

श्यामली की खेल-संस्कृति का लोहा पूरी दुनिया मानती है

विगत दो दिन से मेकॉन स्टेडियम, श्यामली में चले रहे जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली का वार्षिक महा खेल उत्सव 'परवाज़ - 2023' का तीसरा दिन लंबी रेस प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह के नाम रहा।
1500 मीटर रेस में जूनियर बालिका और बालक समूह में तिलक सदन की सुहीना सिंह और टैगोर सदन के प्रखर भारती प्रथम स्थान पर रहे। वहीं सीनियर बालिका और बालक वर्ग में राजेंद्र सदन की बबिता मुंडा और टैगोर सदन के प्रांजल सिन्हा ने प्रथम स्थान पर बाज़ी मारी।
3000 मीटर ओपन दौड़ में टैगोर के प्रांजल सिन्हा, प्रखर भारती क्रमशः प्रथम और द्वितीय तथा दयानंद सदन के वैभव कुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।
वहीं भाला फेंक में टैगोर सदन वेदांश गौरव ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47.28 मीटर भाला फेंक कर कीर्तिमान रचा।
पुरुष शिक्षकों की 100 मीटर की दौड़ और महिला शिक्षिकाओं की म्यूजिकल राउंड ने खेल मैदान में समाँ बाँध लिया। अपने-अपने शिक्षकों के समर्थन में जोरदार तालियाँ और उत्साहवर्धन कर छात्रों ने  मानो आसमान सिर पर उठा लिया हो। 100 मीटर रेस में कुणाल किशोर, असीम बनर्जी और संयुक्त रूप से मनोहर पाठक व प्रणव तृतीय स्थान पर रहे। वहीं म्यूजिकल राउंड में श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती ऋतुलाल और सुश्री सतरूपा बनर्जी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं।
अपने-अपने सदन को विजयी बनाने और कुछ अलग करने की ललक व चमक छात्रों के आँखों मे साफ़ दिखाई पड़ती थी। वहीं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए अभिभावकों व दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट और उनका जोश व उल्लास भी  देखते बनता था।
मेकॉन स्टेडियम में चल रहे महा समर के इस खेल में दयानंद, राजेन्द्र, तिलक और टैगोर सदन के छात्र-छात्राओं ने पूरे दम-खम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 4×100 मी, 4×200 मी, 4×400 मी रिले रेस, लंबी और ऊँची कूद,डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, कैरम, चेस, कबड्डी, टग ऑफ वॉर आदि में 300 छात्रों को 19 झारखंड बटालियन NCC के वर्तमान लेफ्टिनेंट कर्नल श्री रुद्रनील दास शर्मा एवं मेकॉन के स्ट्रक्चरल विभाग के चीफ़ जनरल मैनेजर श्री आर० एस० रमन, प्राचार्य श्री समरजीत जाना, उप प्राचार्य श्री एस०के० झा, श्री बी०एन०झा, श्री संजय कुमार,  प्रभाग प्रभारी श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव व श्री शीलेश्वर झा 'सुशील' ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालों को मंच पर मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों का जोश और उत्साह देखते बनता था।
घंटो चले पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि श्री श्री रुद्रानील दास शर्