news

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को वोकेशनल शिक्षक संघ ने सौंपा 6 सूत्री मांग पत्र

आज रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल शिक्षक संघ के द्वारा रांची विश्वविद्यालय के कुलपति को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

अपने मांग पत्र में विश्वविद्यालय से मांग की गई -

 1- समान काम के बदले समान वेतनमान देने की व्यवस्था हो।

2- अभिलंब शिक्षकों एवं कर्मचारियों के पद सृजित कर उसे भरने की कृपा करें।

3- अतिथि शिक्षकों को यूजीसी के अनुसार तय मापदंड ₹1500 प्रति कक्षा करने की कृपा करें।

4- सीनेट और सिंडिकेट या कोर कमेटी में वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

5- नई नियुक्ति प्रक्रिया में पुराने शिक्षकों को ही प्राथमिकता मिले।

6- वोकेशनल फंड में रखे हुए अरबों रूपए का उपयोग किया जाए।

वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय ने कहां की रांची विश्वविद्यालय में पिछले 20 वर्षों से शिक्षक कार्यरत्त हैं पर आज तक उनके पद सृजित करने की ना तो कोई सोच रहा है ना ही उनके स्थाईकरण की कोई बात करता है।