शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्री अरबिंदो सोसाइटी कराटे सेंटर, देवी मंडप रोड,रातु रोड, रांची में कलर बेल्ट ग्रेडेशन टेस्ट एवम् कराटे कैंप का आयोजन किया गया । जिसमे शोकफ रांची के विभिन्न सेंटरों से 223 कराटेकरो ने भाग लिया। व्हाइट बेल्ट से ब्राउन बेल्ट तक के कराटेकरो का ग्रेडेशन हुआ । कैंप एवम् ग्रेडेशन शोकफ के मुख्य प्रशिक्षक एवम् मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर हांशी मानस सिन्हा के द्वारा लिया गया ।हांशी मानस सिन्हा का सहयोग शोकफ के कराटे प्रशिक्ष सेंसाई संजय मिश्रा,सेंसाई अमर वर्मा,सेंसाई लखन साहु,सेंसाई राज किशोर गुप्ता , सेंसाई नंद किशोर माहतो,सेंसाई उमेश कुमार रजक, संगीता कुमारी, संदीप यादव, संजीव कुमार, परीक्षित के द्वारा किया गया । कैंप के द्वारान कराटेकारो को स्पोर्ट्स कराटे के तहत कुमिते का ट्रेनिंग दिया गया।
बेल्ट ग्रेडेशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभिन्न बेल्ट के कराटेकारो को श्री अरविन्द सोसाइटी, हेसल ब्रांच के सचिव रमेश भाई एवम् हांशी मानस सिन्हा द्वारा शोकफ का मेडल दे कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कराटेकार इस प्रकार है
आर्सिका राज, आराव भजाज, छवि गारी, अनुप्रिया लकड़ा, खुशिका तिवारी, तेज प्रताप सिंह, तनवी आर्या, आरुष चंद्रा, निधी कुमारी केसरी, दिव्या उत्सव, सांवि, रुद्रा कांत, नव्या श्री, श्रेया चौधरी, रिद्धि विश्वकर्मा, श्रीठी mपांडे, अंतरा घटक, शिव गंगा मुंडा, राहुल कुमार, रीया रंजन, कृष्णा रंजन।