news

रॉबिन मिंज के आईपीएल में चयनित होने पर अनाथ आश्रम में फल और मिठाई वितरित

रॉबिन मिंज को आईपीएल में चयनित होने पर उनके क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर एसपी गौतम और पूर्व रणजी क्रिकेटर-सह-भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशमंत्री अजातशत्रु ने अनाथ आश्रम में फल और मिठाई वितरित कर दी बधाई।
सोनेट क्रिकेट क्लब के सदस्य और झारखंड का बेटा, उभरते क्रिकेट सितारे रॉबिन मिंज के आईपीएल में चयन होने और गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा बनने की खुशी में आज क्लब के डायरेक्टर और क्रिकेटर एसपी गौतम के नेतृत्व में माहेर अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच फल, मिठाईयां बांट कर खुशी मनाई गई। वहां रॉबिन मिंज के पिता, पूर्व रणजी क्रिकेटर - सह- भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के प्रदेशमंत्री अजातशत्रु, चंचल भट्टाचार्य, आसिफ और रॉबिन मिंज के मित्रगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसपी गौतम और अजातशत्रु ने कहा कि रॉबिन मिंज का चयन होना झारखंड के लिए गौरव का विषय है। हम सभी लोग उनको शुभकामना देते हैं कि वे इसी प्रकार से आगे बढ़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें। आज उनको एक अच्छा प्लेटफार्म मिला है अपनी प्रतिभा को अच्छे से प्रदर्शित करने का जहां अपने अच्छे प्रदर्शन से वे इस जगत में नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकते हैं।