रांची: क्रिसमस और नए साल अवसर पर रेडियो ऑरेंज ने क्रिसमस कार्निवल का शानदार आयोजन किया । रेडियो ऑरेंज ने इस कार्यक्रम को लेकर 2 दिनों तक शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमे।
इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे की ड्राइंग प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, गोलगप्पा खाओ, जादू शो, मेंहदी प्रतियोगिता, डांस, समेत कई कार्यक्रम बच्चों के बीच आयोजित किए गए।
इसके अलावा फूड स्टॉल, बच्चों के लिए जंपिंग,निशानेबाजी, टैटू, रिंग स्टॉल लगे हुए थे। कार्निवल में लाइव बैंड का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
इस मौके पर हजारों लोगों ने क्रिसमस कार्निवाल का पूरा मजा लिया। प्रतियोगिता के विजय प्रतियोगियों के विजेता को उपहार भी दिए गए। क्रिसमस कार्निवल के पार्टनर राइजिंग ऑटो व्हील्स, मेधा डायरी, शैलबी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, टीम जूम, ओडीएम सफायर ग्लोबल स्कूल, बीएनआर चाणक्य, पारस डेवलपर, फन कैसल का अहम योगदान रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद इरशाद अंडर सेक्रेटरी, ट्रांसपोर्ट विभाग झारखंड सरकार, पाहन महासंघ के अध्यक्ष हलधर चंदन पाहन, जीएम सेल्स टाटा मोटर्स प्रशांत शेखर, बीएनआर चाणक्य के रूपेश पाण्डे,रेडियो ऑरेंज हेड अभिषेक श्रीवास्तव, नीरज पांडे और आरजे सवान, आरजे रेहान, सेल्स मैनेजर मोहम्मद अफताब समेत कई लोग मौजूद थे