माताएं बहनों ने पर्यावरण संरक्षण नशा मुक्त झारखंड का भी संदेश दिए रांची।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चौबीस कुण्डीय राष्ट्र चेतना गायत्री महायज्ञ के उपलक्ष्य में चौबीस कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कलश शोभा यात्रा का तीसरे दिन मंगलवार को जारी रहा । आज भी कई तरह की पूजा पाठ में महिलाएं शामिल हुई । काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं । ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग , गायत्री महायज्ञ , विभिन्न संस्कार , पूर्णाहुति एवं टोली विदाई का भी आयोजन किया गया । कांके ब्लाक चौक के डॉ उपेन्द्र गली में स्थित यज्ञ स्थल से वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश के दर्शन कर कर जयकारे के नारे लगाए। पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।‌ पूजा स्थल पर भक्तों के बीच पुष्प वर्षा कर पूजित अक्षत कलश को नमन किया । कलश यात्रा में ३०० की संख्या में शक्ति स्वरूपा माताऐं एवं बहनों ने सिर पर सदगुरु ज्ञान सद्ग्रंथ तथा मंगल जल कलश एवं हाथों में पौधा लेकर चल रही थी ।‌ कलश यात्रा में शामिल देवतुल्य भाईयों एवं शक्ति स्वरूपा बहनों ने पर्यावरण संरक्षण एंव नशा मुक्त झारखंड का भी संदेश दे रहे थे , बैंडबाजों की धुन एवं भक्ति गीतों पर लोग झूमते नजर आएं। श्रद्धालुओं द्वारा हम बदलेंगे – युग बदलेगा ,हम सुधरेंगे – युग सुधरेगा के नारों के साथ बोरिया नदी से जल भर कर यज्ञ स्थल तक पहुँची।