25 वी मिनी अंडर 14 आयु वर्ग बालक/बालिका एवं 25 वी यूथ अंडर 21 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक कोझिकोड, केरल में केरल टेनिस वॉलीबाल संघ के द्वारा टेनिस वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है जिसमे झारखंड टेनिस वॉलीबाल टीम मिनी अंडर 14 आयु वर्ग में बालक,और मिनी मिक्सड डबल्स में एवं यूथ अंडर 21 आयु वर्ग में बालक /बालिका और मिक्सड डबल्स में भाग ले रही है जिसके लिए आज झारखंड राज्य टेनिस वॉलीबाल कोझिकोड केरल के लिए कोच दीपक कुमार की अगुवाई में टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान की l मिनी अंडर 14 आयु वर्ग बालक - अंशु प्रसाद, (कप्तान)प्रिंस कुमार,आशीष राज,आदित्य कुमार सिंह, प्रिन्स, शिवम मिश्रा सभी सरायकेला खरसावां से कोच दीपक कुमार शामिल हैं l
मिनी अंडर 14 आयु वर्ग मिक्सड डबल्स-
सन्नी राज एवं मुस्कान कुमारी शामिल हैं l
यूथ अंडर 21 आयु वर्ग बालक
क्रिश कुमार विश्वकर्मा (कप्तान), कृतिवस सहदेव, दिव्यांशु राज, श्वेत केतु, , स्नेह सृजन, वेदांत कुमार तिवारी, लक्की आनंद, ऋतिक कुमार सभी रांची से, कोच शशांक शेखर शामिल हैं
यूथ अंडर 21 आयु वर्ग बालिका - लक्ष्मी कुमारी (कप्तान), विद्या कुमारी, प्रिया कुमारी, स्नेहा विश्वकर्मा, दीक्षा राज,सभी सरायकेला खरसावां से कोच दीपक कुमार शामिल हैं l
यूथ अंडर 21 आयु वर्ग मिक्सड डबल्स - प्रियांशु कुमार एवं दीक्षा राज सामिल हैं l