◆जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन।
◆आगामी चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय मॉनिटरिंग, पेड न्यूज, आचारसंहिता उल्लंघन जैसे मामलों से जुड़े विषयों का मिला प्रशिक्षण।*
राँची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के निर्देशानुसार पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज विभागीय सभागार में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर हेतु लोक सभा चुनाव 2024 से संबंधित मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, मीडिया कंप्लेंट, एमसीएमसी एवं पेड न्यूज आदि विषयों से जुड़े एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु प्रत्याशियों के व्यय की मॉनेटरिंग में किन किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना है, इसके लिए जानकारी दी गयी। सी-विजिल ऐप्प के माध्यम से किस प्रकार त्वरित कार्यवाई करते हुए चुनावी आचारसंहिता उलंघन के मामलों का निष्पादन करना है इसकी जानकारी दी गयी। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया में सम्भावित भ्रामक खबरों के प्रकाशन पर नियंत्रण अथवा किसी स्वरूप की पेड न्यूज संबंधित परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई जैसे मामलों पर बारीकियों के साथ प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा जिले से आये पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किस प्रकार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना है एवं स्वीप के तहत कैसे लोगों से जुड़कर उन्हें जागरूक बनाना है इसकी भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के ओएसडी श्रीमती गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सिस्टम एनालिस्ट एस एन जमील आदि मौजूद थे।