पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म : आशा देवी
रांची/हटिया। राजधानी के बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) स्थित होटल द पार्क रिट्रीट व पूजा रेस्टोरेंट के संयुक्त सौजन्य से बुधवार को गरीबों व असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद ने कहा कि विगत लगभग 15 वर्षों से हर वर्ष दिसंबर महीने में अपनी माता स्वर्गीय अशर्फी देवी की स्मृति में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है। यह सिलसिला अनवरत जारी है। कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी आशा देवी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर हटिया, बिरसा चौक, जगन्नाथपुर व आसपास के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लगभग दो सौ वृद्ध महिलाएं व पुरुषों के बीच कंबल बांटे गए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कृष्ण झा, सुधीर कुमार,शिवम कलवार, आदित्य कलवार, अभिषेक कलवार, खुशबू, सान्या, पूजा, ज्योति, उमाशंकर प्रसाद, वीरनारायण प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।