"भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर ने युवा दिवस के अवसर पर एस एस मेमोरियल कॉलेज, कांके रोड में "नव मतदाता: भारत का भविष्य विधाता" विषय पर संगोष्ठी और डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि में एस एस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य, डॉ वंदना राय जी, और विशिष्ठ अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर के अध्यक्ष, के गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, किसलय तिवारी, और भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर के महामंत्री, वरुण साहू, बलराम सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा राँची महानगर के अध्यक्ष, रोमित नारायण सिंह, के कला एवं खेल प्रकोष्ठ राँची महानगर के संयोजक, आशुतोष द्विवेदी, हिंदी के विभाग अध्यक्ष, डॉ समर सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी।
इस अवसर पर डॉ वंदना राय जी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श हैं और उनकी जीवनी से हर युवा प्रेरणा लेने की जरूरत है।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता में प्रथम स्थान पायल मेहता, द्वितीय निक्की रानी और तीसरे स्थान पर अभिषेक प्रजापति रहे। सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और पुरस्कृत किया गया।"