news

आदिवासी संगठनों द्वारा पैदल विरोध मार्च 30 जनवरी को मोरहाबादी मैदान से बिरसा चौक तक

आज दिनांक 13 जनवरी 2024 को कुरमी/कुड़मी को आदिवासी/जनजाति बनाने के खिलाफ विभिन्न आदिवासी संगठनों की एक बैठक सोमा मुंडा की अध्यक्षता एवं रवि तिग्गा संचालन में करम टोली चौक मोरहाबादी रांची स्थित केंद्रीय धूमकुड़िया भवन में हुई, इस बैठक में उपस्थित सभी आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कुरमी/कुड़मी महतो को आदिवासी/जनजाति बनाने के विरोध में 30 जनवरी 2024 को मोरहाबादी मैदान से बिरसा चौक तक पैदल विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया, साथ ही इस विरोध मार्च के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को कुरमी/कुड़मी को आदिवासी/जनजाति नहीं बनाने के सम्बन्ध में एक मांग पत्र सौपा जाएगा इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री देव कुमार धान, रवि तिग्गा, बलकु उरांव, अन्तु तिर्की, कुदरसी मुंडा अध्यक्षा अ. भ. अ. वि. परिषद, केंद्रीय सरना समिति के फ़ुलचन्द तिर्की, अजय तिर्की, बबलू मुंडा, क्षेत्रीय पड़हा समिति हटिया के अध्यक्ष अजित उरांव आदिवासी लोहरा समाज के अभय भुटकुँवर खरवार भोक्ता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गन्झु, आदिवासी लोहरा समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द लोहरा, हतमा मौजा के मुख्य पहान जगलाल पहान, जय आदिवासी केन्द्रीय परिषद की अध्यक्षा निरंजना टोप्पो , आदिवासी सरना मसना विकास समिति के माधो उरांव, चारो उरांव, सुरज टोप्पो, संदीप उरांव, तेतर उरांव, कृष्णा मुन्डा, सुशील उरांव, चंपा कुजूर, संजय तिर्की, सुशील उरांव, नागिया टोप्पो गोपाल बेदिया समेत अन्य उपस्थित थे